उमेश भरी गर्मी में सरकारी स्कूल में पंखे नहीं होते हैं इसलिए गर्मी से परेशान छात्र कुछ ना कुछ रास्ता ढूंढते हैं। ऐसा ही पूर्वी चंपारण के अरेराज में राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र रवि राज के साथ हुआ।
गर्मी से परेशान होकर लंच ब्रेक में उसने आइसक्रीम खाई। आइसक्रीम खाते ही उसके सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद टीचर पास के ही प्राइवेट नर्सिंग होम में उसे ले गए जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र छठी कक्षा में पढ़ता था और अब इस तरह की मौत के बाद हर कोई सवाल उठा रहा है।
लोगों का कहना है कि क्या उसे हार्ट अटैक आया? या उसका हार्ट फेल हो गया? या आइसक्रीम में कुछ ऐसा था? मौत का कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
यह पूरा मामला अरे राज बीआरसी के पास स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है। करने वाले छात्र की पहचान सोनेलाल शाह के 11 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। इस घटना को भीषण गर्मी का प्रभाव भी माना जा रहा है लेकिन घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्र के सीने में अचानक से दर्द शुरू हो गया था और उसके बाद वह छटपटाने लगा। यह घटना स्कूल में टिफिन ब्रेक के दौरान हुई जब बच्चे ने आइसक्रीम खरीद कर खाई।
इसके बाद अचानक सीने में दर्द की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि टिफिन के दौरान छात्र ने स्कूल के पास बिक रही आइसक्रीम खरीद कर खाई थी घटना के बाद आइसक्रीम वाला भी वहां से चला गया हालांकि उससे और लोगों ने भी आइसक्रीम लेकर खाई थी लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। इस घटना के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के पास भी पहुंची और पूरा विभाग अब सकते में आ गया है।
अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी एचएम ने स्कूल में छुट्टी कर दी। इस घटना की पुष्टि अरेराज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने भी की। पिछले कई दिनों से जिले में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है और हवा का चलना भी बंद है। इस समस्या से स्कूली छात्रों को भारी कठिनाई हो रही है। उमस भरी गर्मी से प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ज्यादा परेशान हैं।