दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एलओसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। ओवैसी ने कहा कि भारतीय सेना बहादुर है और हमें अपने सैनिकों पर गर्व है लेकिन केंद्र सरकार कमजोर दिखाई दे रही है। उन्होंने मांग उठाई कि एलओसी की स्थिति पर संसद में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए जिससे जनता के बीच भी सच्चाई आ सके।
कहा कि हम सरकार से लगातार संसद में बहस कराने का अनुरोध और मांग कर रहे हैं, लेकिन जब एलओसी की स्थिति की बात आती है तो मोदी सरकार पारदर्शिता नहीं दिखाती। उन्होंने कहा, सरकार आधा सच बोल रही हैं, भ्रामक तथ्य पेश कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि कोई भी चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में नहीं आए हैं।