स्टेशन मास्टर ने मंजिल पर पहुंचने के लिए लगाया गूगल मैप लेकिन अचानक खत्म हो गया रास्ता, 30 फीट गहरे नाले में गिरने से मौत

एक बार फिर गूगल मैप की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के सहारे…

The station master used Google Map to reach his destination but the route ended suddenly

एक बार फिर गूगल मैप की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के सहारे जा रहे स्टेशन मास्टर की कार 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

शादी समारोह में जाते समय स्टेशन मास्टर हादसे का शिकार हो गया। यह पूरा मामला बीटा टू थाना क्षेत्र के P3 सेक्टर के पास की है यहां पर दिल्ली से मंडावली के रहने वाले स्टेशन मास्टर भारत भारती एक शादी समारोह में जा रहे थे और उन्होंने गूगल मैप लगा रखा था।

जब वह केंद्रीय विहार-2 सोसायटी के सामने से तेज रफ्तार से अपनी कार लेकर निकले, तो थोड़ा आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और नाला आ गया। इसी दौरान अचानक से उनकी कार उस गहरे नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ मिलकर कड़ी मेहनत के बाद स्टेशन मास्टर को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्टेशन मास्टर के पास मिले आई कार्ड से उनकी पहचान की और हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी।

दरसअल यह जगह ऐसी है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं। रास्ता अचानक से आगे बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है, जिसकी वजह से वाहन चालक को पता नहीं चलता और वाहन सीधे नाले में गिर जाते हैं। प्राधिकरण की तरफ से यहां पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। हालांकि पुलिस की तरफ से अब यहां पर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि आगे किसी भी तरह का कोई हादसा न हो।