बंगलूरू: जिले के दक्षिणी भागों, रामनगर जिले और पड़ोस में स्थित तमिलनाडु के होसुर जिले में शुक्रवार को किसी धमाके के समान रहस्यमयी आवाज सुनाई दी जिससे लोग सहम गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जयनगर, अनेकल, बिदादी, कनकपुरा, पद्मनाभनगर, केन्गेरी, राजराजेश्वरी नगर और होसुर में दोपहर 12.30 बजे के आसपास तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।
शहर में रहने वाले कुमारस्वामी लेआउट के, वी ज्योति ने कहा, ‘मैं घर में था जब मैंने आवाज सुनी जो इतनी तेज थी कि हमारे खिड़की दरवाजे हिलने लगे।’ बिदादी के जय प्रकाश को भी इसी प्रकार का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, ‘आवाज तीन से चार सेकेंड तक सुनाई दी। आवाज कहां से आ रही है, यह जानने के लिए मैं बाहर निकला लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसकी जांच होनी चाहिए।’