जब तक पिता की जान नहीं गई तब तक मारता रहा बेटा, पत्थर से कुचल दिया सिर, बहन ने बताया इतना क्रूर क्यों बना भाई

अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटा इतना बड़ा हैवान बन गया…

The son kept hitting his father until he died, crushed his head with a stone, sister told why the brother became so cruel

अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटा इतना बड़ा हैवान बन गया कि उसने अपने ही पिता को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने पत्थर सिर पर पटककर चकनाचूर कर दिया।

इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, यह शॉकिंग घटना रविवार शाम गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव से सामने आई है। जहां आरोपी अनिल साकेत (26) का पिता रामाश्रय साकेत (50) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ फिर बेटे ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रामाश्रय की बेटी ज्योति साकेत ने बताया कि उनका भाई अनिल शराब का आदि है, वह दिन भर नशे में धुत्त रहता है। पिछले दो-तीन से रोज शराब पीकर आ रहा था। पापा उसे मना करते तो वह उनसे विवाद करने लगता था।

रविवार रात पापा पलंग पर आराम कर रहे थे, इसी दौरान भाई उनके पास जाकर हंगामा करने लगा, पिता ने मना किया तो उनसे झगड़ने लगा और पापा को थप्पड़ मारने लगा, जब मैं बचाने पहुंची तो मुझ पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने लाठी उठाई और पापा को मारना से शुरू कर दिया। उन्हें जब तक मारता रहा तब तक वह मर नहीं गए। फिर सिर पर बड़ा पत्थर लाकर पटक दिया। मुझ पर हमला करने पीछे दौड़ा, लेकिन आसपास के लोगों ने मुझे बचा लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने वाला था, लेकिन ग्रामीणों ने उस पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।