होटल में रुका था फौजी फिर अचानक मिली उसकी लाश, जाने पूरा मामला

उत्तराखंड के विकास नगर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जब पता चला कि एक होटल के कमरे में फौजी का सब…

The soldier was staying in a hotel, then suddenly his dead body was found, know the whole story

उत्तराखंड के विकास नगर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जब पता चला कि एक होटल के कमरे में फौजी का सब पंखे से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर तुरंत कोतवाली पुलिस होटल कमरे पर गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है पंखे से लटका यह शव पुरोला निवासी फौजी मनीष चंद का है। 2018-19 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ ये जवान सिक्किम में तैनात था। 30 दिन की छुट्टी काटने के बाद वापस ड्यूटी पर जाने के लिए कल घर से निकला था। मनीष की शादी साल 2020 में जौनसार बाबर के समाल्टा गांव में हुई थी। मनीष बेहद गरीब परिवार से था। उसके परिवार में तीन भाई हैं और तीनों मजदूरी करते हैं।

मनीष दोपहर से विकास नगर के इसी शिखर होटल के कमरा नंबर 4 में रुका हुआ था। जब होटल स्टाफ को संदेह हुआ तो उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी की, एक युवक जो होटल के रूम नंबर 4 में रुका हुआ है। वह दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने कैमरा खोलने की कोशिश की तो कमरा अंदर से लॉक था।

पुलिस ने जब बाहर से धक्का देकर दरवाजा खोला तो फौजी मनीष का शव पंखे से लटका हुआ था। यह देखकर से लेकर के होटल स्टाफ तक के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के घर पर सूचना पहुंचाई मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक 23 साल के युवा मनीष की पहचान कर ली है।

मनीष उत्तरकाशी जिले के चपटड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी।