अल्मोड़ा। सावन के महीने में घी से भगवान का अभिशेख करने के इच्छुक श्रृद्धालुओं के लिए दुग्ध संघ 100 एमएल के पैक में आंचल घी उपलब्ध करा रहा है। यह घी सभी मंदिरों के आस पास की दुकानों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा घी का एक लीटर का पैट जार भी बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह निर्णय दुग्ध संघ में हुई विपणन अनुभाग की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि अब सांयकालीन दुग्ध संघ एटीएम वाहन कसारदेवी तक जाएगा इससे अधिक से अधिक क्षेत्र को सेवा आच्छादित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि बाजार में एक लीटर का पैट जार भी उपलब्ध कराया जाएगा। यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी ने कहा कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को भरपूर और शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी,डीके कांडपाल,प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी,पीएस कार्की, बलवंत सिंह, राजेन्द्र कांडपाल, विरेन्द्र सिंह, ललित सिंह से अनेक लोग मौजूद थे।
सावन के महीने में मंदिरों के पास की दुकानों में मिलेगा आंचल घी का छोटा पैक, दुग्ध संघ ने सेवा क्षेत्र में भी विस्तार किया
अल्मोड़ा। सावन के महीने में घी से भगवान का अभिशेख करने के इच्छुक श्रृद्धालुओं के लिए दुग्ध संघ 100 एमएल के पैक में आंचल घी…