ब्रेकिंग: शव मिलने से सनसनी, क्या चीर फाड़ के बाद नदी में फेंक दिया शव

टनकपुर सहयोगी टनकपुर शारदा बैराज में आज एक अज्ञात ​महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव का पूर्व…

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर शारदा बैराज में आज एक अज्ञात ​महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव का पूर्व में पोस्टमार्टम हुआ है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गयी है।
बैराज के समीप पावर चैनल को जाने वाली नहर में अज्ञात शव फंसा हुआ था। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार व उनकी टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर​ निकाला तो मामला हैरत करने वाला निकाला। मृतका का पूर्व में पोस्टमार्टम हो चुका है। जिसके बाद किसी ने शव को नदी में फेंक दिया। नदी में बहते हुए शव बैराज तक आ पहुंचा। इधर सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी ने बताया कि शव के गले से पेट तक चीर फाड़ कर टांकों से सिला गया है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसका पहले कहीं पोस्टमार्टम हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पिथौरागढ़, चम्पावत, लोहाघाट के थानों में भी सूचित कर दिया गया है। शव काफी सड़ा गला होने के चलते शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है।