लुटेरों ने 350 मीटर तक घसीटा, बहादुर छात्रा मोबाइल के लिए लड़ती रही, देखिए यह डरा देने वाला वीडियो

पंजाब के जालंधर का एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है एक छात्रा को 3 बाइक सवार…

The robbers dragged her for 350 meters, the brave student kept fighting for the mobile, watch this terrifying video

पंजाब के जालंधर का एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है एक छात्रा को 3 बाइक सवार लुटेरे सड़क पर घसीटते दिखाई दे रहें हैं। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो ग्रीन मॉडल क्षेत्र का है।

यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। जिसमें छात्रा बुरी से तरह घायल हो गई। 12वीं कक्षा की छात्रा सड़क पर जा रही थी। अचानक लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद भी लक्ष्मी नाम की लड़की घबराई नहीं। उसने फिर भी मोबाइल नहीं छोड़ा। लुटेरे उसे 350 मीटर तक घसीटते रहे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी दोपहर के समय छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है। 18 साल की लड़की मूल रूप से यूपी के गोंडा निवासी है जो अपनी भाभी से मिलने के बाद घर लौट रही थी। तभी लक्ष्मी अपनी छोटी बहन और पड़ोसी की बेटी के साथ थी।

इस दौरान तीन लोग बाइक पर आए। बाइक को पगड़ी पहना युवक चला रहा था। बीच में बैठे शख्स ने अपना चेहरा रूमाल से ढक रखा था। बाइक लक्ष्मी के पास आकर रुकी और बाइक चला रहे शख्स ने उसे सॉरी कहा। लक्ष्मी कुछ समझ पाती, पीछे बैठे शख्स ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

लक्ष्मी ने विरोध किया। लेकिन आरोपियों ने बाइक दौड़ा ली। लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा। आरोपी उसे सड़क पर घसीटते रहे। शोर सुनकर कुछ लोग आरोपियों का पीछा भी करते हैं। लेकिन झपटमार अंत में फोन छीनने में कामयाब हो गए। पंजाब पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ दिन पहले करतारपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। आरोपी एक्टिवा पर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने टाहली साहिब रोड निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसके साथी मोहल्ला सेखवा वाला खूह के रहने वाले जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को भी दबोचा था। दोनों कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। सुनसान इलाके में आरोपी फोन या चेन छीनकर फरार हो जाते थे।