सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ना करें यह पांच गलतियां

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी-जुकाम, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होने लगती है। लेकिन हाल ही में हुए शोध के अनुसार, सर्दियों में हार्ट…

n6434627551734257966554925bebb98999c5ee3270c3a2d3b8b6e17407bb4638a34928fa70a86f2f952260

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी-जुकाम, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होने लगती है। लेकिन हाल ही में हुए शोध के अनुसार, सर्दियों में हार्ट अटैक यानि दिल के दौरे का खतरा भी बढ़ जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि लोग सर्दियों में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

हल्के कपड़े पहनकर अचानक ठंड के संपर्क में आने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती है, जिससे दिल तक खून नहीं पहुंच पाता और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले वॉर्मअप करें, ताकि शरीर में गर्माहट आ जाए।ठंडे पानी से नहाने की आदतबहुत से लोग सर्दियों में भी ठंडे पानी से स्नान करते हैं लेकिन इससे रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती है।

डॉक्टर्स सर्दियों में हमेशा गुनगुने पानी से नहाने की सलाह देते हैं।वहीं ऐसे में सुबह या शाम वर्कआउट शुरु करने से पहले अच्छी तरह वार्मअप करें। इससे शरीर में गर्मी आएगी और रक्त वाहिकाएं अच्छी तरह काम करने लगेंगी।वहीं अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या है तो उन्हें कंट्रोल में रखें क्योंकि इससे भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

सेडेंटरी लाइफस्टाइल जीनासर्दी से बचाव का मतलब यह नहीं है कि आप दिनभर बिस्तर में रहे। इस तरह के सेडेंटरी लाइफस्टाइल से भी दिल को नुकसान पहुंचता है इसलिए घर के काम करे या फिर एक्सरसाइज -वर्कआउट को रूटीन का हिस्सा बनाएं।