शारदा पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत, उमा और प्रकृति ने किया स्कूल टॉप

आज घोषित हुए सीबीएसई 12 वी कक्षा के नतीजों में नगर के शारदा पब्लिक स्कूल के ​का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की उमा…

ca4a72932b3e081f74a88bf430ddbd0d

आज घोषित हुए सीबीएसई 12 वी कक्षा के नतीजों में नगर के शारदा पब्लिक स्कूल के ​का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की उमा और प्रकृति ने 500 में से 486 यानि 97.1 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया है। जितेंद्र और कुहू लखचौरा ने 500 में से 483 अंक यानि 96.6 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया वही प्रियांशु और योगिता ने 500 में 480 यानि 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

Uma and Prakriti did Sharda Public School Top

विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने बताया कि 12वी की परीक्षा में 108 बच्चों ने बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली में भाग लिया था और सभी 12वी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। शारदा पब्लिक स्कूल में विज्ञान विषय के 70, कॉमर्स के 26 और कला विषय के 12 बच्चे मूल्यांकन प्रणाली के माध्यम से सीबीएसई की 12 वी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी उत्तीर्ण हुए है। शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता शेखर, विद्यालय के​ शिक्षकों, शिक्षिकाओं और समस्त स्टॉफ ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Uma and Prakriti did Sharda Public School Top