चारधाम यात्रा के लिए मई के प्रथम सप्ताह में यात्रियों के शुरू हो जाएगी पंजीकरण प्रक्रिया, जानिए पूरी डिटेल

चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। विभाग की तरफ पंजीकरण काउंटर बनवाने शुरू कर दिए गए हैं।…

n60019049817132629114450c45412c85683d6eb39785469509268cc3d83ce7fc143a773da50d15f2bbd109

चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। विभाग की तरफ पंजीकरण काउंटर बनवाने शुरू कर दिए गए हैं। मई के पहले सप्ताह में यात्रियों का काउंटरों पर पंजीकरण करना शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड में दस मई से चारधाम यात्रा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही देवभूमि में चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कई गई है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले यात्रियों को भी जगह-जगह पंजीकरण की सुविधा दी जाती है। इसके लिए विभाग की ओर से पंजीकरण काउंटर खोले जाते हैं।

जिला पर्यटन कार्यालय पर खोले जाने वाले काउंटर पर आने वाले यात्रियों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सियां दी जाएंगी। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।ताकि वह अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी पंजीकरण केंद्र ही बनवा सकें। ठंडे पेयजल और हवा के लिए पंखे भी जाएंगे।