चलती बस के पीछे के खुले टायर, खाई में गिरने से बची, 35 यात्रियों की बची जान

हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर मार्ग पर होली-चंबा रूट की एचआरटीसी की चलती बस के पीछे के टायर जांघी क्षेत्र के पास अचानक खुल गए। हालांकि…

The rear tyres of a moving bus got loose, it was saved from falling into the ditch, 35 passengers survived

हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर मार्ग पर होली-चंबा रूट की एचआरटीसी की चलती बस के पीछे के टायर जांघी क्षेत्र के पास अचानक खुल गए। हालांकि चालक ने अपनी सूझबूझ से बस रोक दी और इसमें सवार 35 सवारियां बाल-बाल बची।

सड़क के नीचे गहरी खाई थी यदि बस अनियंत्रित होकर गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार होली से चंबा आ रही यह बस जब जांघी के पास पहुंची तो उसकी टायर के बीच में लगी रॉड (रियल डिफेंसिव ट्यूब) का एक हिस्सा टूट गया। जिसके टूटने से बस के पिछले एक साथ लगे दो टायर खुल गए। ऐसे में बस में बैठीं सवारियां घबरा गईं। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।


यात्री राज कुमार, हिना कुमारी, सुदेश कुमारी, किरण कुमारी और राजिंद्र कुमार का कहना है कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची। उन्होंने कहा कि बसों का अब जरा भरोसा नहीं है। हर मोड़ पर सरकारी बसों के पहिये थम जाते हैं। ऐसे में सवारियों की दिक्कतें बढ़ जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि बसों की कमी के चलते चंबा डिपो से दूसरी बस नहीं भेजी गई। ऐसे में सवारियां किसी जुगाड़ या फिर पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचीं।