माफी मांगने गए रेप के आरोपी को तेजाब डालकर मार डाला, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आई है। यहां एक रेप के आरोपी बुजुर्ग की मासूम पीड़िता के परिजनों ने तेजाब डालकर…

The rape accused who went to apologize was killed by pouring acid on him, this is how the case was revealed

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आई है। यहां एक रेप के आरोपी बुजुर्ग की मासूम पीड़िता के परिजनों ने तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। जब क्षेत्र से बदबू आने लगी तो बुजुर्ग की मौत का पता चल पाया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव से इतनी भयानक बदबू आ रही थी कि पुलिस को रूम स्प्रे डालना पड़ा। मौत से पहले आरोपी बुजुर्ग ने हाथ जोड़ और कान पकड़कर माफी भी मांगी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। हत्या के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिस पर उन्होंने हत्या किया जाने से इनकार किया है। पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों तक फरार रहने के बाद बुजुर्ग पीड़िता के घर माफी मांगने के लिए गया था और उसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। बुजुर्ग के ऊपर तेजाब डालकर उसे जला दिया गया और मरने के बाद घर के पीछे ही झाड़ियां में शव को फेंक दिया गया।

मामला बाथ प्रखंड के एक गांव का है। जहां बीते दिन 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपित दिनेश प्रसाद सिंह की गांव में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। रेप पीड़िता के घर के पीछे झाड़ियों में शव बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि उसके पिता को दूसरे के पाप की सजा दी गयी, उसे तेजाब से नहलाकर मार डाला गया।

बताया गया है कि मृतक 23 जुलाई से अपने घर से लापता था। उसके बड़े पुत्र अभिनंदन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता पर 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा था। जिसके बाद वह 23 जुलाई को पीड़िता के घर उसकी मां से माफी मांगने गए थे। आरोपित द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो भी पीड़िता के परिजनों ने बना लिया।

और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि उसी दिन उन्हें घर में बंद कर तेजाब से नहला कर मार डाला गया ।

हालांकि, मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपीत दिनेश सिंह उनके घर माफी मांगने आया था। लेकिन उसे ग्रामीणों को बुलाकर सबके सामने उसका पक्ष सुनने की बात कही गई, जिसके बाद आरोपित चहारदीवारी कूदकर भाग गया। उसकी मौत कैसे हुई यह हम लोगों को नहीं मालूम। इस मामले में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है।