shishu-mandir

​बर्शिमी—चौसली क्षेत्र पंचायत से सूरज के प्रचार ने पकड़ा जोर: कहा, जीते तो क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जायेगी कोई कोर—कसर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। बर्शिमी—चौसली से सदस्य क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवार सूरज लटवाल का प्रचार जोरों पर है। वह घर—घर जाकर लोगों से पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत आने वाले बर्शिमी व चौसली दोनों गांवों में प्रचार के लिए पहुंचे सूरज ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सूरज ने कहा ​कि गांव, गरीब व किसान की बात तो होती है लेकिन धरातल पर इस पर कार्य होता नहीं है। कहा कि वह जीते तो क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। क्षेत्र के विकास के लिये समन्वित प्रयास किए जायेंगे। सूरज ने कहा कि गांव—गांव में आज बेरोजगारी प्रमुख समस्या बन कर उभर रही है। हजारों युवा नौकरी के लिए दर—दर भटक रहे है इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना व प्रेरित करना होगा। गौरतलब है कि आगामी 5 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव होने है सूरज ने कहा कि क्षेत्र में उन्हें लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है। उन्होंने अपनी जीत होने का दावा किया है। प्रचार के दौरान दीवान रावत, बबलू रावत, कमल रावत, कमल लटवाल, दीवान लटवाल, धीरज रावत, जगत रावत, संतोष रावत, किशोर रावत, मनोज मटेला, मन्नू मटेला, विजय लटवाल, राजू लटवाल, सुंदर बजेठा, डिगर लटवाल, कमलेश कुमार, हरीश रावत, संतोष कुमार, भूपेंद्र कुमार, पुष्कर मटेला समेत कई लोग मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan