न्यूज शो ‘भैयाजी कहिन’ का कार्यक्रम कल अल्मोड़ा में, शाम साढ़े पांच बजे शिखर होटल में होगा कार्यक्रम

[hit_count] अल्मोड़ा। एक निजी चैनल का न्यूज शो ‘भैयाजी कहिन’ कार्यक्रम कल यानी सोमवार को अल्मोड़ा में आयोजित होगा। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो गई…

news show

[hit_count]

अल्मोड़ा। एक निजी चैनल का न्यूज शो ‘भैयाजी कहिन’ कार्यक्रम कल यानी सोमवार को अल्मोड़ा में आयोजित होगा। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो गई हैं। और टीम अल्मोड़ा पहुंच गई है। आयोजकों ने राजनीतिक प्रतिनिधियों के अलावा आम जनता से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर शिरकत करने की अपील की है। कार्यक्रम कल यानी सोमवार की शाम पांच बजे होटल शिखर अल्मोड़ा में आयोजित होगा। कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया जाएगा।