अगस्त महीने की तारीख आम लोगों के लिए महंगाई लेकर आई है। सरकारी तेल वह गैस कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस 1 अगस्त से महंगे हो गए हैं। राहत की बात यह है कि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 8 से 9 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए है। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बढे हुए दामों के पास दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर ₹6.50 पैसे बढ़ाकर 1652.50 रुपए का हो गया है। इससे पहले जुलाई महीने में दम में 19 रुपए की कटौती की गई थी वह जिसके बाद यह कम होकर 1646 का हो गया था। इसी तरह कोलकाता में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1764 रुपए 50 पैसे हो गया है। कोलकाता में ₹8.50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,605 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,817 रुपये होंगी।
19 किलो वाले सब कमर्शियल गैस सिलेंडर में दाम में पिछले 4 महीने से कटौती हो रही थी। पिछले महीने यानी 1 जुलाई को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर में ₹30 की कटौती की गई थी। जून में 19 किलो वाला एलजी के दामों में 19 रुपए कटौती की गई थी। वही मई के महीने में 19 रुपए की कटौती की गई थी। अप्रैल से पहले लगातार तीन महीनों से कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में मार्च में आखिरी बार बदलाव हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की कटौती का ऐलान किया था।
उससे एक दिन पहले सात मार्च को मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के मामले में आम लोगों को राहत देते हुए पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियो को 31 मार्च 2025 तक ₹300 सब्सिडी देने का ऐलान किया था। उसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लगभग 5 महीने से घरेलू इस्तेमाल वाले सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।