Pithoragarh- नगरपालिका पिथौरागढ़ के अध्यक्ष का पद अनु.जाति के लिए आरक्षित हो

पिथौरागढ़। जनमंच सोर संगठन ने मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड तथा शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ के निर्वाचन के संबंध में…

news

पिथौरागढ़। जनमंच सोर संगठन ने मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड तथा शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ के निर्वाचन के संबंध में कई मांगें उठाई हैं। जनमंच का कहना है कि नगरपालिका के अध्यक्ष पद को 2023 के चुनाव से पूर्व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जाए और वार्डों का परिसीमन आम जनता की राय से निर्धारित किया जाए।

जनमंच के संयोजक भगवान रावत, सह संयोजक सुबोध बिष्ट व अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से भेजे ज्ञापन में ये मांगें उठाई हैं। कहा है कि नगरपालिका पिथौरागढ़, अपनी स्थापना से अब तक अध्यक्ष पद पर अनु. जाति के पदाधिकारी से वंचित रही है जिससे इस समुदाय के लोगों को पालिका प्रतिनिधित्व न मिलने से वह एकदम उपेक्षित महसूस करते हैं।

जनमंच के अनुसार वर्ष 2018 में नगरपालिका चुनाव से पूर्व वार्डों का परिसीमन मनमाने ढंग से बिना आम जनता से राय लिए किया गया, जो अव्यावहारिक होने के कारण अनेकों मतदाताओं को उदासीन रहना पड़ा, वहीं भौगोलिक रूप से 1 किलो की दूरी तक में वार्डों का गठन किया गया। संगठन ने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव से 2-3 माह पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाये जिससे मतदाता सूची में पारदर्शिता लायी जा सके और फर्जी मतदान रोका जा सके।