प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र के मतदान केंद्रों की ड्रोन से होगी निगरानी

उत्तराखंड के अति दुर्गम माने जाने वाले मतदान केंद्रों, जहां सीसीटीवी नहीं लग सकता, उनकी निगरानी ड्रोन से की जाएगी। चुनाव आयोग और पुलिस ने…

IMG 20240405 WA0029

उत्तराखंड के अति दुर्गम माने जाने वाले मतदान केंद्रों, जहां सीसीटीवी नहीं लग सकता, उनकी निगरानी ड्रोन से की जाएगी।

चुनाव आयोग और पुलिस ने मिलकर एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है, जिसके तहत उत्तराखंड के अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जिससे कहीं भी कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

बता दे,राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से कई ऐसे स्थान हैं, जहां सर्विलांस एवं फोटो, वीडियोग्राफी अत्यंत मुश्किल है, साथ ही वहाँ सीसीटीवी भी स्थापित नहीं किए जा सकते हैं, ऐसी सड़क, गलियां या रिहायशी कॉलोनी में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

निगरानी के लिए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां ड्रोन से प्राप्त फुटेज और तस्वीरों की निगरानी की जाएगी।

चुनाव परिचालन केंद्र से संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, स्थान या घटना की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारी को भेजी जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करेगी।