नीले ड्रम में लाश की खबर से कांपी पुलिस, मौके पर पहुंचते ही जो दिखा, उसने सबको चौंका दिया

l उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब यूपी 112 कंट्रोल रूम को एक सनसनीखेज कॉल आया।…

n6599544391744462379693f4ee421e9af2ec934594fe00be0fa9889c1b05fdac666d8fd8eea91e9d3bfd9b

l

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब यूपी 112 कंट्रोल रूम को एक सनसनीखेज कॉल आया। कॉलर ने बेहद गंभीर स्वर में कहा कि एक महिला की हत्या कर उसके 15 टुकड़े किए गए हैं और उन टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में डालकर सील कर दिया गया है। कॉल सुनते ही कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। जब कॉलर से अधिक जानकारी मांगी गई तो उसने अचानक फोन काट दिया।

फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची, तो वहां जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। कॉल जिस नंबर से की गई थी, वह एक सफाई कर्मचारी उत्तम कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था। जब पुलिस उस घर पहुंची, तो पता चला कि यह कॉल किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि घर की 10 साल की बच्ची ने मज़ाक में कर दी थी।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। कॉल में जिस गांव बलीपुर का जिक्र किया गया था, वहां तुरंत पीआरवी 3496 की टीम भेजी गई। कमालगंज थाना क्षेत्र के इस गांव में जब पुलिस ने गहन जांच की तो ऐसी किसी घटना के होने के कोई प्रमाण नहीं मिले। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई गई और उसकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस याकूतगंज के पकरा गांव पहुंची।

पूछताछ में पता चला कि उत्तम कुमार पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं और उस दिन अपनी पत्नी नीतू के साथ याकूतगंज बाजार गए थे। पीछे से घर पर उनकी बेटी अकेली थी जिसने अपनी मां के मोबाइल से यूपी 112 को कॉल कर दी। पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें महिला की हत्या कर उसके टुकड़े ड्रम में डाले जाते हैं, उसी को देखकर उसने झूठी कॉल कर दी।

कमालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यूपी 112 कंट्रोल रूम से कॉल की रेकॉर्डिंग मंगाई जा रही है ताकि पुष्टि हो सके कि कॉल वास्तव में बच्ची ने ही की थी या किसी और ने।

हालांकि, यह घटना भले ही एक मासूम बच्ची की शरारत निकली हो, लेकिन इसने पुलिस महकमे की सक्रियता और संवेदनशीलता को भी उजागर कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि डिजिटल कंटेंट बच्चों की सोच पर कैसे असर डाल रहा है।