एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी को धमकी दी है। जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से छोड़ दिया जाए, अन्यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम को की गई थी।
यह कॉल कंट्रोल रूम को रात के करीब ढाई बजे की गई थी। जिसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल को जेल से रिहा किया जाए नहीं तो।प्रधानमंत्री को इसके बदले का अंजाम भुगतना पड़ेगा। जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में ED की हिरासत में लिया है।
ईडी ने बताया कि गुरुवार शाम के समय ईडी की टीम अचानक से 10वा समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गई थी और करीब 2 घण्टे तक पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें शराब नीति के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।