सड़क हादसे में इकलौते बेटे ने गंवाई जान, फिर पिता की वियोग में चली गई जान, एक साथ गांव से उठी तीन अर्थियां

मोतिहारी जिले के घोड़ासहन में एक बेहद दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में शख्स ने अपने इकलौते बेटे को…

DocScanner 17 Dec 2024 1 16 pm

मोतिहारी जिले के घोड़ासहन में एक बेहद दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में शख्स ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया इसके बाद इसका गम पिता सहन नहीं कर पाया और उसने भी तुरंत दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से पिता की मृत्यु हो गई।


एक ही घर में पहले बेटे और फिर पिता की मृत्यु के बाद पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं। बताया जा रहा है पिता पुत्र समय तीन आर्थियां एक साथ उस गांव से उठी जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया।


बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के सकरी में घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी कैमरामैन अमरजीत कुमार (जो एक स्टूडियो में काम करता था) और महुआही निवासी पिकअप चालक पंचू राय सिलीगुड़ी एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी पिकअप वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक पंचू राय का शव जब उनके पैतृक गांव महुआही पहुंचा। इस दौरान उनके पिता महेंद्र राय अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। शव घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।


सोमवार को महुआही गांव में पिता-पुत्र और कैमरामैन अमरजीत कुमार की अर्थियां एक साथ उठाई गईं। इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।