28 फरवरी से इस bank की पुरानी cheque book हो जाएगी बेकार, बदल जाएगा IFSC code

प‍िछले द‍िनों बैंकों का मर्जर होने से कई बैंकों की पुरानी cheque book को customers को update कराना पड़ा था। अब फ‍िर एक bank का…

काम की खबर:

प‍िछले द‍िनों बैंकों का मर्जर होने से कई बैंकों की पुरानी cheque book को customers को update कराना पड़ा था। अब फ‍िर एक bank का व‍िलय होने से उसके ग्राहकों के पास मौजूद cheque book 28 फरवरी से नहीं चलेगी। ऐसे में bank customers के ल‍िए यह खबर बेहद काम की है।

बदल गए IFSC और MICR code

यह खबर DBS Bank India limited (DBIL) और Lakshmi Vilas Bank (LVB) ग्राहकों के लिए काम की है। आपको बता दें DBS Bank India limited (DBIL) का Lakshmi Vilas Bank (LVB) में विलय हो गया है। इसके बाद सभी branch के IFSC और MICR code बदल गए हैं। bank की तरफ से जारी नए IFSC और MICR code 25 अक्टूबर 2021 से सक्रिय हैं। पुराने IFSC code 28 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे।

1 मार्च से नए IFSC code की जरूरत

DBIL की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस bank के ग्राहकों को 1 मार्च, 2022 से NEFT / RTGS / IMPS के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने के ल‍िए नए IFSC code की जरूरत होगी। DBIL ने इसके ल‍िए customers को लेटर भेजकर, e-mail और SMS के जरिए शाखाओं में बदलाव के बारे में सूच‍ित भी किया था।

28 फरवरी, 2022 से पहले सभी मौजूदा चेक को नए चेक से बदलना होगा। इस तारीख के बाद पुराने MICR code वाले चेक नहीं ल‍िए जाएंगे। नए IFSC code / MICR code की पूरी list www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx पर देख सकते हैं।