रविवार को भी अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों केस कम नही हुए है। आज भी जनपद में 86 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13906 पहुंच गयी हैं।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 86 पॉजिटिव केस आए है। इनमें से 25 हवालबाग, 12 द्वाराहाट, 23 धौलादेवी, 05 चौखुटिया, 06 ताड़ीखेत, 12 लमगड़ा एवं 03 केस रानीखेत के शामिल हैं।
अल्मोड़ा जिले में 86 नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13906 पहुंच गयी है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 12559 है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1010 हैं।