गाजियाबाद के चंद्रनगर के एक फ्लैट में मृत बेटे के पास मां और बेटी तीन दिन तक बैठी रहीं। जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मामले का पता चला। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 12 साल पहले महिला की मौत हुई थी। जिसके बाद से ही पति की मौत के बाद से ही तीनों मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। जिसके बाद से तीनों का दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा था। महिला का भाई खर्च के लिए पैसे भेजता था।
लिंकरोड पुलिस को रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली चावड़ी बाजार निवासी प्रशांत जैन ने सूचना दी कि उनकी बहन कोमल अपनी 22 वर्षीय बेटी काव्या और 14 वर्षीय बेटे तेजस के साथ चंद्रनगर में एक फ्लैट में रह रहती हैं। तीनों मानसिक रोगी हैं और आसपास के लोगों ने बताया कि फ्लैट से बदबू आ रही है। गेट भी नहीं खुल रहा है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कारीगर की मदद से गेट को खोला तो अंदर का हाल देखकर सभी हैरान रह गए। कोमल और काव्या बैठी थीं और तेजस फर्श पर पड़ा मिला।
पुलिस उसे अस्पताल ले गई तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तेजस के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। प्रशांत जैन और स्थानीय लोगों ने बताया गया कि तेजस कई महीने से बीमार था और मां, बेटा और बेटी का किसी के यहां आना-जाना नहीं था। मानसिक रूप से बीमार होने के चलते तीनों का दिल्ली के इहबास अस्पताल से फरवरी माह तक उपचार भी चला।
लिंकरोड पुलिस का कहना है कि कोमल के पति अमित जैन की 12 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से ही तीनों मानसिक रोगी हो गए। तीनों के परिवार के खाने पीने की जिम्मेदारी दिल्ली निवासी भाई ही उठाता था। वह उनके खाते में पैसे भेज देता था और फिर भांजी काव्या एटीएम पर जाकर पैसे निकाल लेती थी। इतना ही नहीं बेटी ही अधिकांश ऑनलाइन खाना मंगाती थी।
मां ने जब पुलिस को देखा तो दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुई। पुलिस ने ही किसी प्रकार दरवाजा खोला। इस दौरान कोमल ने कहा कि उनका बेटा सो रहा है उसे मत जगाना, इतना ही नहीं कोमल का कहना था कि वह उनके बेटे को कहीं न ले जाएं, डॉक्टर उसका सिर फोड़ देंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को उनके फ्लैट की सफाई करवाई जाएगी। दोनों को दोबारा अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जाएगी। ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटील ने कहा कि लोगों के मुताबिक तीन दिन से बदबू आ रही थी। शव भी इतना ही पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।