ऊपर से गिरा बंदर सीधे कार के अंदर, उसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बंदरों का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है । कई बार इन बंदरों के खिलाफ अभियान चलाया गया बावजूद इसके…

The monkey fell from above and directly inside the car, what happened after that was no less than a miracle

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बंदरों का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है । कई बार इन बंदरों के खिलाफ अभियान चलाया गया बावजूद इसके भी बंदरों पर रोक नहीं लग पा रही है। बंदर ना सिर्फ पर्यटकों को बल्कि उनके सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं अब इस बीच बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वायरल वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बंदर घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर आ गया। बंदर के गिरने से कार का सन रूफ टूट गया। बंदर सीधे कार के अंदर जा गिरा। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि जैसे बंदर चोटिल हो गया होगा और अब वह उठ भी नहीं पाएगा लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसको देखते ही सब चौंक गए।

जब बंदर कार के अंदर गया तो कोई उसके बाहर निकलने की उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन अगले ही पल बंदर उठा और वहां से निकलकर भाग निकला। वहीं बताया जा रहा है कि मुकेश जायसवाल के होटल की छत से उनकी ही कार पर बंदर कूदा था। जिससे मालिक को बहुत नुकसान हुआ होगा।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भारत देश में सनरूफ का कोई मतलब नहीं है। पर दुर्भाग्य यहां के आधे लोग गाड़ियो में पड़े हैं और आधे मोबाइलों में। एक अन्य ने लिखा कि लगता है गाड़ी के अंदर कुछ मिला नहीं इसी लिए तुरंत बाहर निकल लिया।