The miscreants robbed the youth going from Delhi to Almora
हल्द्वानी, 25 नवंबर 2021- दिल्ली से अपने घर अल्मोड़ा को निकला युवक बदमाशों के चंगुल में फंस गया। उन्होंने उसकी नकदी व फोन लूट (robbed)लिया।
हल्द्वानी पहुंचने पर युवक को यहां दो बदमाशों ने घेर कर लूट लिया। लुटेरे उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन कर भाग गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली में इस घटना की शिकायत की है।
युवक भाष्कर के अनुसार वह अल्मोड़ा के गोविन्दपुर दौलाघट का रहने वाला है। और दिल्ली से लौटकर अपने घर जा रहा था।
सुबह वह हल्द्वानी पहुंचा और यहां हल्द्वानी स्टेडियम रोड़ के पास खड़ा था कि तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी।
दोनों उसका मोबाइल फोन जिसमें एयरटेल का नंबर सिम लगी है उसे लूट (robbed)लिया। इसके अलावा बदमाशों ने उसका पर्स भी छीन लिया। उसने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस को दी है।