बेख़ौफ़ हुए बदमाश, ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल की कर दी हत्या, पेट और छाती में घोपा चाकू

दिल्ली में गुंडों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है अब तो गुंडे आम जनता तो दूर, पुलिस कांस्टेबलों को भी निशाना बना रहे हैं।…

The miscreants became fearless, killed the constable posted on duty, stabbed him in the stomach and chest

दिल्ली में गुंडों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है अब तो गुंडे आम जनता तो दूर, पुलिस कांस्टेबलों को भी निशाना बना रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में गुंडे हत्याएं कर रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र का है। जहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

दिल्ली में बदमाश कितने बेखौफ हो गए हैं। इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं, जहां गोविंदपुरी क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उस पर चाकू से हमला किया गया सुबह-सुबह उनका शव गोविंदपुरी क्षेत्र की गली नंबर 13 में खून से लथपथ हालत में मिला। उसके शरीर पर और पेट पर दो जगह चाकू से वार के निशान थे।

मृतक पुलिस कांस्टेबल की पहचान किरण पाल के रूप में हुई है, जो गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में तैनात था और घटना की रात गश्त पर था, उस पर चाकू से हमला किया गया था और सुबह उसका शव मिला था। उनके शव के पास उनकी सरकारी बाइक भी मिली। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

ऐसी घटना पहली बार हुई
अब कांस्टेबल के परिवार को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दिल्ली में ऐसी पहली घटना सामने आई है, जहां वर्दी पहने और ड्यूटी पर तैनात किसी जवान की हत्या कर दी गई है। इससे पहले ऐसा मामला सामने नहीं आया था, जब किसी पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई हो।