अल्मोड़ा में बेखौफ हुए बदमाश, वोट डालकर आ रही महिला से छीना मंगलसूत्र

The miscreants became fearless in Almora, snatched Mangalsutra from the woman coming after casting her vote अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2024: चाक- चौबंदी के तमाम दावों…

The miscreants became fearless in Almora, snatched Mangalsutra from the woman coming after casting her vote

अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2024: चाक- चौबंदी के तमाम दावों के बीच जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं।


यहां बेखौफ बदमाश लूट जैसी जघन्य घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामले में वोट देकर लौट‌ रही एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीने जाने के बाद लोग नाराज हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। घटना के बाद लोग डरे हुए हैं और जल्द लूटपाट की घटना का पर्दाफास करने की मांग कर रहे हैं।


जारकारी अनुसार महिला वोट देकर घर को वापस लौट रही थी। महिला प्राथमिक विद्यालय एडम्स में बनाए गए मतदान केंद्र में अपना वोट डालकर वापस लौट रही थी। चीनाखान के समीप नौघर के पास महिला को अकेला देखकर एक बदमाश महिला के गले से सोने के मंगलसूत्र को लूट कर फरार हो गया।

बाद में महिला के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग वहां एकत्रित हुए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एनटीडी पुलिस घटनास्थल पहुंची।
घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की गई है। जिसमें एक युवक लूट पाट के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है।