पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र पिथौरागढ़ में एक नाबालिग लड़का परिवार को कुछ बताएं बिना गायब हो गया। इसके चलते परिजन काफी परेशान हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुमशुदा लड़के को कुछ घंटों के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया।
बीते 20 अगस्त को आरती देवी निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी। बताया कि उनका 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र घर से ट्यूशन के लिए कुमौड़ क्षेत्र में ही गया था, जो घर वापस नहीं लौटा है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर एसआई शंकर सिंह रावत व टीम ने लड़के की ढूंढखोज शुरू की, और उसे रात में ही सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में लड़के ने बताया कि वह घर से बिना बताए अपने दोस्त के पास चला गया था। उसे उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बेटे के मिलने पर मां और परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।