5 दिन पहले हुई शादी लेकिन फिर नव विवाहित की बाथरूम में मिली लाश, हैरान कर देगी आपको मौत की वजह

यूपी के बरेली में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां विवाहिता की बाथरूम में नहाते समय मौत हो गई। बताया…

The marriage took place 5 days ago but the newly married woman's body was found in the bathroom

यूपी के बरेली में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां विवाहिता की बाथरूम में नहाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह नहा रही थी तो अचानक गीजर फट गया। नव विवाहिता की शादी 5 दिन पहले ही हुई थी और वह शादी करके अपने ससुराल आई थी।

गीजर ब्लास्ट की खबर होते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी। बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरुम में गई लेकिन बहुत देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो पति दीपक ने दामिनी को आवाज़ लगाई लेकिन नाम नहीं लेना तो दीपक की बात का जवाब दे और ना बाथरूम का गेट खोला।

गीजर फटने से हुई मौत

जब दामिनी ने काफी देर तक गेट नहीं खोला तो घर के लोग घबरा गए परिजनों ने किस अनहोनी की चिंता जताई। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का गेट तोड़ दिया। गेट के तोड़ते ही सभी के आंखें फटी रह गई। ससुराल वालों ने देखा की बहुत दामिनी फर्श पर बेहोश पड़ी है और गीजर भी फटा पड़ा है। परिजन तुरंत दामिनी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ससुराल वालों का कहना है की दामिनी की मौत गीजर फटने के कारण मेडिकल कॉलेज की सूचना पर पहुंची भोजीपुरा थाना पुलिस ने दामिनी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। SI देवेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों से मौत को लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का पता चलते ही मायके वाले भी पहुंच गए है।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि नहाते समय गीजर फटने को मौत का कारण बताया जा रहा है। हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के सही कारणों का पता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।