जनता का जनादेश स्वीकार्य,अब दोगुने उत्साह से करुंगा जनसेवा बल्टा से रनर अप दीपक मेहता ने जताया मतदाताओं का आभार

जनता का जनादेश स्वीकार्य,अब दोगुने उत्साह से करुंगा जनसेवा बल्टा से रनर अप दीपक मेहता ने जताया मतदाताओं का आभार

deepak

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। बल्टा जिला पंचायत क्षेत्र से जिपं सदस्य चुनावों में रनरअप रहे दीपक मेहता ने चुनाव में सहयोग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार्य है और जो असीम प्रेम और आशीर्वाद जनता ने उन्हें दिया उसके बाद उन्हें जो उर्जा मिली उससे वह अभीभूत हैं और अब दोगुने उत्साह से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया जाएगा और जहां क्षेत्र की अनदेखी हुई उसके खिलाफ मुखर होकर जनसंघर्ष करने से भी वह नहीं हिचकिचाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने उन्हें अनेक जनसमस्याएं बताई हैं उनके निराकरण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।