शख्स ने जिद्द की लड़कियों के साथ बैठकर पढ़ने की, बनियान में पहुंचा स्कूल, मना करने पर तलवार निकाली और फिर

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बेहद सनसनी खेत मामला सामने आया है। यहां एक युवक स्कूल पहुंचा वह भी बनियान पहनकर और लड़कियों के…

The man insisted on studying with the girls, reached school in a vest, when refused, he took out a sword and then

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बेहद सनसनी खेत मामला सामने आया है। यहां एक युवक स्कूल पहुंचा वह भी बनियान पहनकर और लड़कियों के साथ बैठकर पढ़ने की इज्जत करने लगा। प्रभारी प्रिंसिपल ने जब उसे मना किया तो वह काफी गुस्से में आ गया और कुछ देर बाद वह स्कूल तलवार लेकर पहुंच गया और सभी को धमकी देने लगा बदमाश ने काफी देर तक स्कूल में हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भंगवा थाना क्षेत्र के सिमरिया स्कूल की है। प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार जैन का कहना है कि युवक नशे की हालत में स्कूल आया था और जिद्द कर रहा था कि उसे लड़कियों के साथ बैठकर ही पढ़ना है। इस पर प्रिंसिपल ने जब उसे कहा कि यह संभव नहीं है उसे पहले एडमिशन लेना होगा इसके बाद ही वह पढ़ाई कर सकेगा।

प्रभारी प्राचार्य की बात सुनने के बाद वह युवक काफी भड़क गया और कुछ देर बाद तलवार लेकर स्कूल पहुंचा उसने बच्चियों से भी मारपीट की और टीचरों को भी जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि पहले स्कूल में आकर हंगामा मचा चुका है लेकिन उसके परिजनों के समझाने के बाद वह चला गया।

इस पूरे मामले में एसपी अगम जैन ने बताया कि स्कूल में तलवार लेकर पहुंचने की शिकायत मिली है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।