शख्स का बदमाशों से नहीं था कोई भी लेना देना लेकिन फिर भी ने मार डाला उसे,रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

परिवार के साथ दिवाली की खुशियां मनाने की हसरत रखे हुए एक रेल यात्री की जबलपुर में खौफनाक हत्या हो गई। गुजरात से ट्रेन में…

The man had nothing to do with the criminals but they still killed him, the story will give you goosebumps

परिवार के साथ दिवाली की खुशियां मनाने की हसरत रखे हुए एक रेल यात्री की जबलपुर में खौफनाक हत्या हो गई। गुजरात से ट्रेन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बांदा जाने के लिए चंद्रभान रैदास नाम का शख्स जबलपुर उतरा।

उसके साथ उसका भांजा वासु भी था। दोनों जबलपुर इसलिए उतरे क्योंकि उनकी ट्रेन यही से जानी थी क्योंकि ट्रेन आने में 1 घंटे का समय था तभी चंद्रभान अपने भांजे बसु के साथ प्लेटफार्म के बाहर चाय पीने के लिए निकला। इसी बीच मौत उसका इंतजार कर रही थी। यहां बदमाशों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज के सामने आया है।

घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 के बाहर की है। 28 साल का चंद्रभान अपने 17 साल के भांजे के साथ प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर चाय पीने निकला ही था कि चार बदमाश उसके पास पहुंचे। वे उनसे शराब के लिए पैसे मांगने लगे।

चंद्रभान ने पैसे देने से उन्हें मना कर दिया तो बदमाशों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे शहर में सनसनीफैल गई है। खून से लथपथ चंद्रभान को आसपास के लोग जैसे तैसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उसके भांजे से पूछताछ कर रही है पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें चार बदमाश मृतक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय है। वह सभी नशे के आदी हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। चंद्रभान रैदास गुजरात में एक साड़ी की फैक्ट्री में काम करता था। वह दीपावली की खुशियां मनाने के लिए अपने पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश के बांदा जाने के लिए निकला था।