जुए में जीते पैसों के आंकड़े को सुनकर सहन नहीं कर पाया शख्स, मौके पर ही हार्ट अटैक से हो गए मौत

Singapore Casino: एक कहावत बहुत मशहूर है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। हालांकि यह कहावत एक शख्स…

n6191595091719291725798e5cef978e2cd2a988eceeba0c3124d3117cbfb591414f9fa0e4be4719160874e

Singapore Casino: एक कहावत बहुत मशहूर है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। हालांकि यह कहावत एक शख्स के लिए सही तो साबित हुई लेकिन उसके मौत का कारण भी बनी। सिंगापुर कैसीनो मे मरीना बे की 33 करोड़ की धनराशि जीतने के बाद विजेता व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कसीनो मरीना बे को खुशी के कारण दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से वहां पर मौजूद लोग काफी हैरान रह गए।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो को @Osint613 हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
दिल का दौरा पड़ने के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत व्यक्ति को बचाने का काम किया। हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं हो सके।

परेशान करने वाली बात यह है कि इस दर्दनाक पल को कैद करने वाली फुटेज एक्स पर सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। पीड़ित व्यक्ति के परिवार वाले इस हादसे से काफी परेशान हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि अचानक उनके साथ हुआ क्या