CCTV: बीच सड़क दोस्त से बात कर रहा था शख्स, लोकल बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोगों की लापरवाही के कारण अपनी जान गवा बैठे हैं। ऐसी ही एक खबर राजस्थान के भीलवाड़ा…

man was talking to a road friend in the middle the local bus collided died on the spot

दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोगों की लापरवाही के कारण अपनी जान गवा बैठे हैं। ऐसी ही एक खबर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से सामने आ रही है। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में अजमेर हाइवे पर नगर विकास न्यास के सामने दोस्त के साथ बीच सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे युवक को निजी बस ने टक्कर मार दी।

20 फीट तक घसीटते हुए चला गया था शख्स

युवक बस के नीचे आ गया और करीब 20 फीट तक घसीटते हुए चला गया। टक्कर के बाद ड्राइवर भी भाग गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

युवक मंगलवार शाम को यूआईटी ऑफिस के पास सड़क पर अपने दोस्त से बात कर रहा था। दोस्त कार में बैठा था और वह सड़क पर खड़ा था। इस दौरान पीछे से एक तेज स्पीड में कंचन इंडिया कंपनी की बस आई और टक्कर मार दी। इसके बाद भी बस को रोका नहीं और करीब 20 फीट तक युवक को घसीटते हुए ले गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Automobile company में मैनेजर था मृतक

थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि हादसे में शंभुगढ़ के कानपुरा गांव के रहने वाले 32 साल के रामस्वरूप पुत्र छगन जाट की मौत हो गई। मृतक भीलवाड़ा में एक automobile कंपनी में मैनेजर था।


पुलिस ने postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा

हादसे के बाद ड्राइवर भी मौके से बस छोड़कर भाग गया। बस प्रोसेस हाउस में श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने postmortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सच आया सामने

घटना का CCTV footage सामने आने के बाद यह भी सामने आ गया है कि मामले में जहां bus driver की लापरवाही रही तो बड़ी लापरवाही बीच सड़क पर वाहन खड़े कर कर बातचीत कर रहे युवक की भी थी। वह अपने परिचित के साथ सड़क के बीच में खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस चालक ने उसे कुचल दिया और लापरवाही के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं फरार चल रहे चालक की भी तलाश की जा रही है