रसोईघर में घुस गया गुलदार, बामुश्किल बची जान

डेस्क— बुधवार को पौड़ी के च्वींचा गांव में एक गुलदार रसोई घर कैद हो गया। घटना बुधवार के दोपहर की है जब गांव में निवास…

guldar
guldar

डेस्क— बुधवार को पौड़ी के च्वींचा गांव में एक गुलदार रसोई घर कैद हो गया। घटना बुधवार के दोपहर की है जब गांव में निवास कर रही आशा देवी के घर में गुलदार घुस गया, गुलदार उनकी रसोई में घुस गया। परिवार की सूझबूझ से किसी तरह से गुलदार को रसोई घर में बन्द किया गया गुलदार के कैद होने की सूचना जैसी ही गांव के ग्रामीणों को पड़ी तो वैसे ही पूरे गांव और बाजार के लोग गुलदार को देखने मौके पर पहुँच गए वहीँ गुलदार के घर में कैद होने की सूचना वन विभाग को मिलते हुए मौके पर पहुँचा और यहाँ पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पिंजड़े में फंसाया गया। वहीँ गुलदार के घर में कैद होने से आशा देवी के परिवार समेत गांव में दहसत का माहौल है घटना की जनकारी देते हुए आशा देवी ने बताया की आज दोपहर उनकी बहु रसोईघर में अपने बेटे के लिए खाना लेने पहुंची तो रसोई घर में गुलदार पाकर होश उड़ गए हालांकि अपनी सूझबूझ से गुलदार को रसोई घर में कैद किया गया।