खुशिया बदली मातम में : बेटी का बर्थडे मनाने से पहले मॉ को उठा ले गया गुलदार — गुस्साएं लोगों ने लगाया रोड में जाम

पौड़ी। उत्तराखण्ड के पौड़ी से एक जानकारी के पौड़ी जिले के खंडाह की रहने वाली मीना नौटियाल रोजाना की अपने साथ की तीन महिलाओं के…

Leopard

पौड़ी। उत्तराखण्ड के पौड़ी से एक

जानकारी के पौड़ी जिले के खंडाह की रहने वाली मीना नौटियाल रोजाना की अपने साथ की तीन महिलाओं के साथ जंगल में घास के लिये गयी थी। और जब सुबह 7 बजे के आसपास तीनों महिलायें घास काट रही थीं तो गुलदार वहां आ धमका और उनके ऊपर हमला बोल दिया। अन्य दोनों महिलायें किसी तरह से जान बचाकर वहां ​से निकली और गांव के लोगों को सूचना दी लेकिन मीना इतनी खुशकिस्मत नही थी और गुलदार ने उसे अपना निवाला बना लिया। महिलाओं की सूचना पर गांव के लोगों ने जंगल में जाकर खोजबीन की तो जंगल में मीना का शव दिखाई दिया।

मीना की मौत की सूचना से उसकी बेटी बदहवास है और पूरे गांव में गुस्से और मातम का माहौल है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम शव को निकालने का प्रयास कर रही है। गुस्साए लोगों ने आदमखोर गुलदार को तत्काल मारने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पौड़ी हाईवे राजमार्ग में जाम लगा दिया है।

https://uttranews.com/2019/10/23/breaking-news-major-disclosure-of-black-marketing-of-gas-illegal-warehouse-was-running-for-a-long-time-a-truck-seized-with-459-commercial-cylinders-in-the-raid/