कैंटर फंसने से आधे घंटे तक रहा जाम का झाम, यात्री हुए परेशान

टनकपुर सहयोगीटनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास लगातार चट्टान दरकने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उबड़खाबड़ सड़क में रविवार की सुबह…

center 1

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास लगातार चट्टान दरकने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उबड़खाबड़ सड़क में रविवार की सुबह एक कैंटर फस गया। जिसके चलते आधे घंटे तक जाम लगे रहा। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से धौन व उसके पास के क्षेत्र में लगातार भू—स्लखन से यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे है। मलबे के चलते संकरी हो चुकी सड़क में कई बड़े व छोटे वाहन फस जा रहे है। आज सुबह एक कैंटर के फंसने से लंबा जाम लग गया। आधे घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। जाम लगने के कारण वाहनों को ककराड़ी रोड के पास रोक दिया गया। बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से हो रही दिक्कत का प्रशासन द्वारा कोई ठोस समाधान नहीं निकाले जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। इधर आलवेदर रोड में कार्यरत मजदूर सड़क से मलबा हटाने में जुटे हुए है।