नहीं थम रहें बाघ के हमले की घटनाएं , अब एक और महिला को बनाया निवाला , दहशत का माहौल

उत्तराखंड में बाघ के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहें है। अब बाघ ने फिर से एक महिला को अपना निवाला बनाया…

n568932410170365941209651862fdf8aaf4f19e2ce78598229516d5a63ab9ae49e907e8f67690231f50f2f

उत्तराखंड में बाघ के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहें है। अब बाघ ने फिर से एक महिला को अपना निवाला बनाया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यह मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी तराई पूर्वी वन विभाग के सुरई रेंज का है, जहां बाघ ने महिला को उस समय अपना निवाला बनाया जब वह शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी।

बताया जा रहा है कि महिला शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी। जहां बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को खींच कर जंगल की तरफ ले गया। इस दौरान हल्ले की आवाज सुनकर ग्रामीण व महिला के परिवार वाले दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे इससे पहले ही बाघ महिला को जंगल को खींचकर ले गया। महिला को जंगल में घेरकर बैठ गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी। जिस वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई राउंड हवाई फायर किए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को बरामद किया गया।

तराई पूर्वी उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि बाघ द्वारा एक महिला पर सुरई रेंज के अंतर्गत हमला लिए जाने की सूचना मिली। जिस पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर काफी संघर्ष के बाद महिला के शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी जंगल वाले क्षेत्र में अकेले ना जाने के लिए कहा गया। मामले में वन विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजनों को निर्धारित मुआवजा दिया जा रहा है।