हॉस्टल में छात्रा को कमरे में बंद करके इंचार्ज ने की पिटाई फिर यूं हुआ खुलासा, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हॉस्टल इंचार्ज ने छात्रा को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा है। अन्य छात्राओ ने इसका वीडियो बनाकर सोशल…

The incharge of the hostel beat up the girl student after locking her in the room, then this was revealed, case registered

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हॉस्टल इंचार्ज ने छात्रा को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा है। अन्य छात्राओ ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्रा एक गेट खोलकर पीड़िता को बाहर निकलने का प्रयास भी कर रही है।

मामले में पीड़िता ने तीन लोगों का नाम दर्ज कराया है।
मामला जैंत थाना क्षेत्र के आझई हाईवे लवी हॉस्टल का है। बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति कुमारी सेंगर ने बताया कि वह भूरा नगला रोड, रमनपुर थाना हाथरस गेट, जिला हाथरस की रहने वाली है। वह हाईवे स्थित निजी विश्वविद्यालय से बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है।

वह अगस्त 2022 से आझई हाईवे स्थित लवी गर्ल्स होस्टल में रह रही थी। बताया जा रहा है जब वह शाम को हॉस्टल खाली करके उनका हिसाब करके दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी तभी वहां रह रही रूबी नाम की वार्डन ने उस पर कुछ कमेंट पास कर दिया। इस पर पीड़िता ने उसे पलट कर जवाब दिया।

इसके बाद हॉस्टल इंचार्ज जयपाल उसका भाई आरके और गोल्डन रूबी तीनों ने गेट बंद करके उसे बहुत पीटा। चिल्लाने पर महिला मित्र मोहिनी, आस्था, खुशी और अन्य हॉस्टल की लड़कियों जैसे तैसे दरवाजा खोलकर उसे बचाने पहुंची। लड़कियों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया जो पीड़िता और अन्य लोगों के फोन में भी है।

पीड़िता ने अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।