रातों-रात गायब हो गया ससुराल, ना मिली दुल्हन ना मिला घर, रात भर बारात के साथ दूल्हा ढूंढता रहा ससुराल

Cheating in the name of marriage: यूपी के उन्नाव के औरास से गुरुवार को धूमधाम से बारात निकली। बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते…

Cheating in the name of marriage: यूपी के उन्नाव के औरास से गुरुवार को धूमधाम से बारात निकली। बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते बाराती लखनऊ के रहीमाबाद के हासिमपुर गांव में पहुंचे। रात भर दूल्हा बारातियों के साथ अपना ससुराल खोजता रहा। बारातियों को ना यहां तो मंडप दिखा और ना ही लड़की का घर। दुल्हन व उसके परिवार वालों का बारातियों को कुछ पता नहीं चला तो शुक्रवार सुबह बारात वापस लौट आई।

शनिवार को दूल्हे ने रहीमाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोनू ने आरोप लगाया है कि युवती ने जरूरत बता कर 4 साल में उससे ₹500000 लिए हैं।बातों में आकर वह रुपए देता गया उसे नहीं पता था कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा हो रहा है। युवती के साथ उसके पिता भी फोन पर अक्सर शादी करवाने की बात करते रहते थे।

उन्नाव के औरास दलेलपुर निवासी सोनू के मुताबिक चार वर्ष पहले उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में काजल नाम की युवती से हुई थी। उसने अपना घर लखनऊ के रहीमाबाद का हासिमपुर गांव बताया था। धीमे- धीमे दोनों की बीच प्रेम प्रसंग हो गया। अक्सर उससे बात होने लगी। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कुछ समय पहले काजल ने अपने पिता शीशपाल से बात करवाई।

उसके पिता ने फोन पर ही 11 जुलाई को शादी की तारीख तय कर दी। 11 जुलाई को बारात लेकर बताए गए पते पर पहुंचे तो पता लगा कि इस नाम से यहां कोई नहीं रहताहै। थाना प्रभारी रहीमाबाद के मुताबिक तहरीर पर जांच की जा रही है।

एक दिन पहले तक दुल्हन से दूल्हे की बात हुई सोनू का कहना है कि 10 जुलाई की रात में काजल से उसकी बात हुई उसने बताया की शादी की पूरी तैयारी हो गई है और रिश्तेदार भी घर पर आ गए हैं।शादी के पहले कई कार्यक्रम भी होने लगे। अब बारात लेकर आना फोन पर बात नहीं हो पाएगी। गुरुवार को रहीमाबाद बारात लेकर पहुंचने पर फोन किया तो वह फोन स्विच ऑफ आने लगा।