गर्मी का असर— जलने लगे जंगल, शहर के छोर में लगी आग निगेहबानी अंजान

अल्मोड़ा। तपिस बढ़ने के साथ ही जगलों को आग ने अपने आगोस में लेना शुरू कर दिया है। छिटपुट रूप से कई स्थानों पर जंगलों…

fire
fire

अल्मोड़ा। तपिस बढ़ने के साथ ही जगलों को आग ने अपने आगोस में लेना शुरू कर दिया है। छिटपुट रूप से कई स्थानों पर जंगलों में आग दिखने लगी है। दूरस्थ क्षेत्रों को छोड़ भी दें तो नगर से लगे सीएमओ कार्यालय के समीप शनिवार को देर तक आवासीय परिसरों को आग जलाती रहीं पता लगा है कि इस क्षेत्र में कई आवासीय सराकारी भवनों के अलावा एक सरकारी भवन भी है। जिसके चारों ओर आग लगी रही। आग परिसर को नुकसान पहुंचा रही थी लेकिन कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। जबकि इसी पहाड़ी के टॉप पर वन विभाग का उत्तरीवृत्त कार्यालय भी है। हालाकिं कुछ स्थानीय लोग वहां पर जरूर दिखे जो यह कह रहे थे कि यह आग सुबह से ही यहां लगी हुई है।