पति ने पत्नी का गला घोंटकर शव के किए टुकड़े, इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में छिपाई लाश और ऐसे खुला खौफनाक राज

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी…

IMG 20250329 WA0258

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला शिराला तालुका के मंगले इलाके का है, जहां 28 वर्षीय प्राजक्ता मंगेश कांबले की उसके ही पति मंगेश चंद्रकांत कांबले ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े किए और उसे इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में छिपा दिया।

जानकारी के अनुसार, मंगेश अपनी पत्नी प्राजक्ता और दो बच्चों के साथ मुंबई से सांगली आया था, जहां वह अपनी मां और भाई के साथ कुछ दिन के लिए रहने गया था। वहां रहने के दौरान किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और भाई के बीच बहस हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मंगेश ने नशे की हालत में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने पहले रस्सी से उसका गला घोंटा और फिर शव के टुकड़े कर एक इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में डाल दिए, ताकि किसी को उस पर शक न हो। हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और अपने भाई को फोन कर बताया कि वह शिराला जा रहा है।

इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब मंगेश का छह वर्षीय बेटा शिवम घर के बाहर रोता हुआ अपने चाचा नीलेश के पास पहुंचा। जब नीलेश ने बच्चे से उसकी मां के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था और उसके पिता ने उसकी मां को मारा था। बच्चे की बात सुनकर नीलेश को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स से प्राजक्ता का शव बरामद हुआ।

इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मंगेश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नशा किस हद तक इंसान को हैवान बना सकता है, जहां वह अपने ही परिवार को बर्बाद करने से भी पीछे नहीं हटता।