पत्नी की मौत के बाद सदमे में रहने से पति की भी मौत, परिवार में छाया मातम

हल्द्वानी के मुखानी में एक पति, पत्नी के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और पत्नी के मौत के पांच दिन बाद वह…

The husband also died due to shock after the death of his wife, the family is in mourning

हल्द्वानी के मुखानी में एक पति, पत्नी के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और पत्नी के मौत के पांच दिन बाद वह भी इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला आदर्श कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय माधवी सुयाल रक्षाबंधन के दिन सड़क हादसे में घायल हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान 22 अगस्त को मौत हो गई थी। पत्नी माधवी के मौत के बाद से 65 वर्षीय पति पूरन चंद्र सुयाल को ऐसा सदमा लगा कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाया, वहीं पत्नी की मौत के पांचवें दिन अचानक उनकी भी मौत हो गई।

परिवार वालों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन पहले माधवी सुयाल अपने भाई को राखी बांधकर बेटे के साथ वापस लौट रही थी। तभी अचानक उन्हें रास्ते में चक्कर आ गया और वह चलती बाइक के नीचे गिर गई। जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद से पति पूरन चंद्र सुयाल सदमे में रहने लगे। उनके बेटे मोहन चंद्र सुयाल ने बताया कि मां के देहांत के बाद पिता ने खाना-पीना भी बहुत कम कर दिया था। बीते दिन पिता अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।