हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, कैप्टन समेत चार लोग थे सवार, चारों घायल

महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार…

The helicopter crashed, four people including the captain were on board, all four were injured

महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के चलते हुआ है।

जानकारी के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत चार लोग सवार थे। फिलहाल पायलट सुरक्षित है, हादसे में सभी चारों लोग घायल हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर AW 139 ने विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर कैप्टन आनंद चला रहे थे और उनके अलावा उसमें दीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम तीन अन्य लोग सवार थे। अचानक मौसम खराब हो गया, जिससे हेलीकॉप्टर डगमगाने लगा। कैप्टन ने उसे कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया।

अभी कैप्टन आनंद हेलीकॉप्टर को कंट्रोल कर ही रहे थे कि वह तेज रफ्तार के साथ आसमान से नीचे जाने लगा। कुछ देर हवा में लहराने के बाद हेलीकॉप्टर जमीन पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि उसकी ऊंचाई अधिक नहीं थी। हादसे में हेलीकॉप्टर तो पूरी तरह टूटकर बिखर गया वहीं, कैप्टन समेत चारों लोग घायल हो गए।

वही आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुणे पुलिस के अनुसार यह प्राइवेट हेलीकॉप्टर है, जो मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ये हादसा हुआ है। फिलहाल खराब मौसम के चलते हादसा होने का कारण होने की बात पता चली है। फिलहाल कैप्टन अस्पताल में भर्ती है, उसके बयान लेकर मामले में आगे की जांच की जाएगी।