दर्शन करके लौट रही तीर्थयात्री की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाने से पहले मौत

बदरीनाथ धाम की यात्रा से लौटते समय एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। मृतक महिला तीर्थयात्री के शव का पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा…

n617364086171836703472705207de4e02c22b025e6e6e026e535b1aa07a5d1f07cb806241800c6781dc9ce

बदरीनाथ धाम की यात्रा से लौटते समय एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। मृतक महिला तीर्थयात्री के शव का पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा भरकर परिजनों को सौप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ के दर्शन के बाद बस से घर लौटते समय महिला तीर्थयात्री तुलसा रानी (64 वर्ष) निवासी हरसुंडई हमीरपुर जालौन उत्तर प्रदेश की चटवापीपल के समीप अचानक तबीयत खराब बिगड़ गई। जिस पर परिजनों महिला को इलाज के लिए पीएचसी गौचर लेकर जा रहें थे कि इस बीच महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

महिला के परिजनों और सह यात्रियों नें बताया कि 55 यात्री चारधाम यात्रा पर आए थे। शुक्रवार को चारधाम यात्रा पूरी करके घर लौट रहे थे। तभी तुलसी रानी की अचानक तबीयत खराब हो गई, और उसने उल्टी करना शुरू कर दिया। तीर्थयात्री हमीरपुर के लिए लौट गए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा मुकेश रावत ने बताया कि महिला की मौत रास्ते में हार्ट अटैक से होने की संभावना है ।