तेज रफ्तार का कहर, कार सवार ने महिला को टक्कर मार हवा में उछाला, टकराई पोल से , मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां सीआरसी प्रोजेक्ट के समीप तेज रफ्तार कार ने महिला मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी…

The havoc of high speed, the car rider hit the woman and threw her in the air, she collided with the pole and died

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां सीआरसी प्रोजेक्ट के समीप तेज रफ्तार कार ने महिला मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार को नाबालिग लड़का चला रहा था।हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।

मजदूर महिला सड़क किनारे जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कई फीट उछल गई और बेकाबू कार सामने पोल से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई।।मृतक महिला हरदोई की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ रहकर मजदूरी करती थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। वहीं नाबालिग आरोपी को पकड़कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया है।

यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। वही वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी। उसके पीछे सड़क पर पानी के टैंकर लिए ट्रैक्टर आ रहा था। तभी अचाकन ट्रैक्टर के पीछे से तेज रफ्तार कार उसे ओवरटेक करते हुए निकली। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और उसने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं कार सड़क किनारे खड़े पोल से जा टकराई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान हरदोई जिले के जटपुरा निवासी शिल्पी के रूप में हुई है।

वही इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतका शिल्पी के पति ने आरोपी ब्रेजा कार चालक के खिलाफ बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि नाबालिग लड़के को कार चलाने के लिए किसने दी।। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।