जिस हाथ से भाई को बांधने जा रही थी राखी हादसे में वही हाथ कटकर हो गया अलग, बहन की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी जिले में रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा काफी दर्दनाक है। बताया जा रहा है कि बहन जो अपने…

The hand with which she was going to tie Rakhi to her brother got cut off in the accident, sister's condition is critical

लखीमपुर खीरी जिले में रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा काफी दर्दनाक है। बताया जा रहा है कि बहन जो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रही थी और वह जिस हाथ से राखी बांधती वही हाथ हादसे में कट कर अलग हो गया। घायल बहन को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के बेलवा खरवहिया निवासी कल्पना (36) सोमवार को ऑटो में सवार होकर भाई को राखी बांधने मायके जा रही थीं। खमरिया थाना क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर बैबहा गांव के निकट ट्रक से ऑटो टकरा गया। हादसे में कल्पना का दाया हाथ कट कर अलग हो गया।

ऑटो चालक सुशील भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हाथ काटने के बाद कल्पना बदहवास हो गई और मौके पर पुलिस पहुंची तो घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां जिला अस्पताल में उन्हें रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में कल्पना के परिजनों ने बताया कि कल्पना रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए लखीमपुर खीरी से चलकर बसढ़िया चौराहा पहुंचीं, जहां से ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने मायके ऊंचगांव थाना खमरिया को जा रही थीं। इसी बीच बैबहा गांव के पास दुर्घटना हो गई।