सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखा रहा है दूल्हा और दुल्हन एक साथ बैठे हुए हैं। वहीं कुछ देर बाद दुल्हा अपनी माला उतारता है और नाचते हुए लोगों के बीच शामिल हो जाता है।
लोगों के बीच पहुंचते ही दुल्हा ये भूल जाता है कि उसकी खुद की शादी है।बता दें कि वो डांस करने में इस कदर मगन रहता है कि, उसे पता नहीं चलता है कि वो शादी उसी की है। वहीं पर कुछ मौजूद लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल कर देते है। यह वीडियो uff_teri_adaa के इंंस्टा आकाउंट से शेयर किया गया है।
https://www.instagram.com/reel/C7RcVXDyfGw/?igsh=MXBqMjZwaG0zMWk1OA==